Are You Stuck? The 10X Rule That Will boost Your Career
- editorhumjeetenge
- May 20, 2024
- 8 min read
Updated: Jun 7, 2024
खुद से जीतने वालों को मेरा सलाम !
मैं 10 साल से Drug Addict था। 23 साल की उम्र में मेरी जान जाते-जाते बची। Grant Cardone कहते हैं कि आज लोग Real Estate Company, Capital Investments, private jet देखकर सोच भी नहीं सकते कि मैंने यात्रा कहां से शुरू की थी। जिस दिन से मुझे समझ आया कि "सफलता कोई ऐसी चीज नहीं है जो नहीं मिली तो मेरा काम चल जाएगा। जिसके लिए मुझे try करके देखना चाहिए, बल्कि यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है, मेरा कर्तव्य है। Success is my Duty, Obligation, & Responsibility।" उस दिन से मेरा पूरा जीवन बदल गया।
आप भी यह बात समझ जाओ तो आपके जीवन की trajectory आज से ही बदल जाएगी।
Grant Cardone का बचपन
10 साल की उम्र में Grant के पिता का निधन हो गया। मां ने बड़ी मुश्किल से 5 बच्चों को पाल-पोसकर बड़ा किया। घर में हमेशा अभाव था। कुछ सालों बाद बड़ा भाई भी नहीं रहा। इन सब कठिनाइयों का असर छोटे Grant के दिमाग पर अलग तरह से हुआ। जीवन में न कोई उद्देश्य था, न कोई दिशा। 15 साल की उम्र से वो drugs करने लगे। फिर 23 साल की उम्र में एक घटना हुई जिसने Grant को अहसास करा दिया कि उनके पास गिने हुए दिन बचे हैं। हुआ यूं कि उनके ही नशेड़ी दोस्त ने Grant को लुटवाने का plan बनाया। इस चोरी के दौरान Grant को बुरी तरह पीटा गया फिर मरने के लिए छोड़ दिया। Hospital में 3 दिन तक Grant को होश नहीं आया। चेहरे पर 70 stitches थीं। हालत इतनी बुरी थी कि माँ भी अपने लड़के को पहचान नहीं पाई।
Self realization
इस घटना के बाद Grant rehab center पहुंचे। इस दौरान उन्हें अपने जीवन के बारे में सोचने का मौका मिला। Grant कहते हैं, जब मैंने psychologist को बताया कि मैं कुछ बड़ा करना चाहता हूँ, तो उसने कहा, "अरे भाई, बड़े सपने मत देखो, नहीं तो frustrate होकर दोबारा drugs करने लगोगे। इससे अच्छा तुम, हर दिन drugs से, बुरी आदतों से, दूर रहने की कोशिश करो।" Grant कहते कि उस बात ने मुझे गुस्से से भर दिया, क्योंकि मैं अंदर ही अंदर जानता था कि मैं कुछ करने के लिए बना हूँ। Grant Cardone कहते हैं कि उस दौरान मैंने 2 बातें realize कीं:
1.Free time:
जब भी मेरे पास free time होता है, मेरे पास दिशा नहीं होती, तो मैं कुछ गड़बड़ करने लगता हूँ |
2.काम में डूब जाना:
मैं जो भी करता हूँ, डूब कर करता हूँ, इसलिए मैं गंदी आदतों में भी पूरी तरह डूब गया। मुझे उस समय अहसास हुआ कि पूरा जीवन संपूर्णता से जीने के लिए मुझे सफल तो होना ही होगा, नहीं तो मैं वापस बुरी आदतों में पड़ जाऊँगा और जिंदा नहीं बचूंगा।
Vision
Grant कहते हैं कि मैं ऐसा जीवन बनाना चाहता था, जहां मैं खुद पर विश्वास और खुद का सम्मान कर सकूं। अब सफलता मेरे लिए जरूरत बन गई। ये बात मेरे दिमाग में छप गई कि सफल होना मेरे लिए मेरी duty है। इसके बाद से मेरा जीवन बदलने लगा। फिर मैंने सोचा मुझे क्या करना चाहिए? मैं किस चीज में अच्छा हूँ? मैं ऐसा कौन सा काम करूँ जिसमें मैं पूरी तरह डूब सकूं।
Car salesman:
उस समय मंदी का दौर था, मुश्किल से car salesman की job मिली, लेकिन मुझे काम बिलकुल पसंद नहीं था, क्योंकि मेरे पास Accounting की डिग्री थी। मुझे मां की सीख याद आई, Knowledge में किया गया investment सबसे अच्छे return देता है।
|“An investment in knowledge always pays the best interest.”
Grant कहते हैं फिर मैंने खुद से वादा किया कि मैं इस काम में डूब जाऊँगा। मैं हर दिन सुबह सबसे पहले office आता और हर रात सबसे आखिर में जाता Customer को कैसे समझते हैं? कैसे car बेचते हैं? Business कैसे चलता है? मैं तब तक सीखता रहा जब तक मुझे उसमें मजा न आने लगा, जब तक मैं उसमें expert न बन गया। 2 सालों में Grant ने इतनी कारें बेचीं कि उनकी salary 8 गुना बढ़ गई। Grant कहते हैं कि मुझे समझ आ गया था कि सफल होने का तरीका क्या है ?
Applied Knowledge:
सीखो और 10 गुना Action लेकर apply करो। 5 सालों में मैं Sales Consultant बन गया, अपना business शुरू किया, और दूसरों को सिखाने लगा। Grant कहते हैं कि सालों बाद मुझे ये बात realize हुई कि हम आम लोगों के अंदर सफलता को लेकर कई गलत धारणाएं बैठी होती हैं, जिस कारण वो जीवन भर सफलता से एक हाथ दूर ही बना रहता है। अगर इंसान अपने Subconscious को सही से program कर सके, तो उसका जीवन बदल जाएगा। लेकिन उससे पहले जानते हैं
What is Success?
आपकी सफलता की परिभाषा 2 factors पर निर्भर करती है:
1) इस समय आपके जीवन की क्या परिस्थिति है?
2) इस समय आपका ध्यान कहां है? 3) आप क्या पाना चाहते हो?
Example: इस समय आपके पास कमाई का कोई साधन नहीं, आप exam की तैयारी कर रहे हैं, तो अच्छी job और salary पाना आपके लिए Success है। लेकिन 5 साल बाद, जब हालात बदल जाएंगे, आपका focus बदलेगा, तो अच्छा life partner ढूंढना, अच्छा leader बनना Success की परिभाषा बन जाएगा। लेकिन ये अधूरी परिभाषा है। सही परिभाषा आपके डर मिटाएगी और आपको dynamic इंसान बनाएगी।
सफलता का सही मतलब:
आप एक game खेलना चाहते थे, पहले आपने game सीखा, फिर उसे अच्छे से खेला, फिर उसमें बेहतर होते गए, बेहतर होते गए, तो जीतते गए, जीतते गए, घमंड नहीं किया, तो और सीखते गए, और बेहतर होते गए। सीखने-बेहतर होने-और-जीतने की इस cycle को सफलता कहते हैं, और ये आपको जीवन के हर पड़ाव पर करना है। जब भी आप रुकोगे, तो आपके जीवन में से excitement और ऊर्जा खत्म हो जाएगी, और आप किसी तरह बस जीओगे।
आपको क्या करना चाहिए, इस बात को समझो। कि एक भ्रांति हम सब middle class लोगों के मन में अंदर तक बैठी होती है कि सफलता नहीं मिली तो चल जाएगा। और सही में बिना सफलता के पूरा जीवन हर स्तर पर बस जैसे-तैसे चलता है। पैसों के स्तर पर, मन और शरीर के स्तर पर भी। इंसान खुद से खुश नहीं रह पाता, जिस कारण पूरे जोश और विश्वास से कुछ कर नहीं पाता। इसलिए सबसे पहली बात अपने अंदर बैठाओ कि
1)Success Is Critical:
अगर डॉक्टर आपका इलाज सफलता पूर्वक नहीं करे तो क्या होगा? अगर आपका हृदय सफलता पूर्वक खून pump नहीं करे तो? अगर मजदूर एक के ऊपर एक सीधी ईंट न लगाए तो आपका घर कितने दिन टिकेगा? सफल इंसान जानता है कि बिना सफलता के छोटी से छोटी चीज सही से काम नहीं करती, तो आपका इतना जरूरी जीवन कैसे काम करेगा? इसलिए वह सफलता को Critical Mission मानकर अपने मन से कोई कसर नहीं छोड़ता। उसे तो सफल होना ही होना है।
जैसे ही अंतर्मन स्वीकार करता है वैसे ही बहुत सारे डर, resistance, और आलस खत्म हो जाते हैं। इसलिए हमेशा याद दिलाओ कि पूर्ण जीवन जीने के लिए Success अति आवश्यक है।
2) Success is Constant Expansion:
हमको लगातार-लगातार बेहतर होना है। आज आपके हाथ में जो phone है, वह इसलिए है कि आपको एक समय, एक price range में सबसे अच्छा phone सबसे अच्छी brand value यही था। अगर कोई company लगातार बेहतर product न बनाए, लगातार खुद को आगे न बढ़ाए, तो दूसरी उसे overtake कर लेंगी और वह खत्म हो जाएगी। Success यानी लगातार Expansion। आप रुक नहीं सकते।
हम आम लोगों को लगता है कि थोड़ा सा मिलेगा, बस बहुत है, उसी से काम चला लेंगे। एक बार नौकरी लग जाएगी, बस और करना ही क्या है। लेकिन न आपको चैन मिलता, न आपके व्यक्तित्व का विकास होता। और तो और, जो समाज या Civilization लगातार खुद को बेहतर नहीं कर पाते, वो आखिर में खत्म हो जाते हैं जैसे रोमन साम्राज्य, USSR।
सफल लोग इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि जो इंसान खुद को बेहतर नहीं बना रहा, वह comfort zone में जी रहा है, लगातार Negative और Insecure होता जा रहा है, पीछे होता जा रहा है। इसलिए आपको लगातार खुद से और सफलता की उम्मीद करनी चाहिए। You must constantly demand success. आप पूछोगे, क्या हमको जीवन भर संघर्ष करना पड़ेगा? जी, बिल्कुल नहीं। बल्कि जीवन आसान और रोचक बन जाएगा।
3) Subconscious Magnetism:
जीतना लोगों की आदत बन जाती है। जो लोग लगातार बेहतर होते हैं, खुद से जीतते रहते हैं, उनके Subconscious mind में डर और negativity की programming, कमजोरी के belief system नहीं बचते। इसलिए वे हमेशा ताकतवर, जिंदा और vital महसूस करते हैं। जो भी करते हैं, पूरे commitment से करते हैं, इसलिए उनकी personality आकर्षक हो जाती है। इस तरह से magnetized होती है कि उनके आस-पास लोगों को प्रेरणा मिलती है। ये लोग लगातार खुद आगे बढ़ते हैं और कई लोगों को साथ में लेकर चलते हैं।
और यही है सफलता का असली मतलब: आप सीखते हैं, बेहतर होते हैं, जीतते हैं तो साथ में कई लोगों को साथ लेकर चलते हैं। इसलिए इस दुनिया को कई सफल लोगों की आवश्यकता है।
4) Success is your Duty:
सबसे पहले समझो, जब आप Fail होते हो, तो किसी का फायदा नहीं होता। आप किताब नहीं लिख पाए, आपके साथ कई हजार लोगों को नुकसान हुआ। अच्छे doctor नहीं बन पाए, लाखों लोगों ने एक नेक doctor खो दिया। ऐसे ही अगर माता-पिता हार मान जाएं और घर पर बैठ जाएं, तो बच्चों का क्या होगा?
एक आदर्श मां-बाप अपने बच्चे को पालने की जिम्मेदारी लेते हैं, अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ते, उसी तरह सफलता आपकी नैतिक जिम्मेदारी है। नैतिक मतलब जिसके साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता। सफलता को आपको अपने मन से स्वीकारना है और इसके लिए अथक मेहनत करनी है।
जैसे ही आप इस बात को स्वीकारोगे कि सफलता आपकी नैतिक जिम्मेदारी है, अपनी सोच control में लेना, हर दिन पूरी कोशिश करना मेरी duty है, वैसे ही सब कुछ shift होने लग जाएगा। दोस्तों, अपने जीवन से relate करो और सोचो क्यों सफलता आपकी duty है। आपके सफल होने से आपके परिवार में न केवल financial stability आएगी, बल्कि लोगों की सोच का विस्तार होगा।
आपका confidence, आपकी सोच, आपका नेटवर्क किस level पर होगा। आप अपने आप ही सम्पूर्ण और स्वस्थ महसूस करोगे। आप बचाने की जगह invest करोगे। मुसीबत आने पर डरने की जगह मदद करोगे। जीवन गुजारने की जगह हर दिन आपके लिए adventure बन जाएगा। ये बहुमूल्य जीवन का हर दिन खुल कर जीना आपकी Duty है। इसलिए आज ही अपनी सोच में ये बात उतार लो कि सफलता मेरी जिम्मेदारी है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
मैं जब तक सीखता रहूँगा, जब तक खेलता रहूँगा, जब तक मैं expert नहीं बन जाता। इसके साथ 5 negative programming का ध्यान रखो: इसलिए अपने जीवन में इन बातों को उतार लो। सफलता आपकी नैतिक जिम्मेदारी है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। अपने आप से वादा करो कि आप लगातार सीखते रहेंगे, बेहतर होते रहेंगे और सफलता की दिशा में निरंतर अग्रसर रहेंगे। कल्पना शक्ति की कोई कमी नहीं, इसलिए सफलता की भी कोई कमी नहीं। There Is No Shortage of Success.
4) Never Justify Your Failures:
जो लोग सफलता की अहमियत नहीं समझते, वही अपने failures की सफाई देते हैं, और ये trend society में बढ़ता जा रहा है। जो आप पाना चाहते थे, जो करना चाहते थे, वो कर नहीं पाए, इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है। असल में स्वीकार करना ही वो चीज है जो आपको उस लक्ष्य तक पहुंचाएगी। सफलता के पीछे दूसरी सफलता नहीं होती, बल्कि हर सफलता किसी failure की सीख के ऊपर खड़ी होती है। Success is not based on Success, it is based on the recognition and learning from Failure. सफलता को लेकर इंसान एक झूठ और बोलता है कि मुझे सफलता पाना है।
5) सफलता पाई नहीं जाती, बल्कि पैदा की जाती है:
नए ideas, बेहतर solution, नई कहानी, technology, नई design - ये सब कुछ आपकी कल्पना शक्ति से पैदा होती हैं, और आप इच्छा शक्ति से कर्म करते हो।
हिम्मत ~ हरकत ~ होशियारी हम जीतेंगे !